PhonePe se loan kaise le : PhonePe loan kaise milta hai – PhonePe loan Apply Onlin?

post1

कभी कभी इंसान का ऐसा समय भी आ जाता है के उसे थोड़ा कर्ज लेना पद जाता है और वो भी न चाहते हुए। इसलिए ऐसे समय में अगर आपको पैसों की जरुरत है तो आप PhonePe से भी लोन ले सकते हैं और ये बहुत ही आसान है। कोई ज्यादा कागजात की ज़रूरत नहीं है। घर बैठे अपने मोबाइल से ही लोन मिल जाएगा आपको। इसको और अच्छी तरह से समझ लेते हैं PhonePe Loan kaise milta hai.

  1. PhonePe होता क्या है ?
  2. PhonePe आपको लोन कैसे दे सकता है ?
  3. PhonePe se Loan lene ke liye kya kare?
  4. PhonePe se Loan के लिए क्या दस्तावेज चाहिए आपको?
  5. PhonePe Loan आपको ब्याज कितना लगेगा ?
  6. PhonePe loan कहाँ कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं?
  7. PhonePe loan kaise le?
  1. PhonePe होता क्या है ? : दोस्तों मैं आपको बता दूँ के PhonePe एक बहुत ही बढ़िया ऑनलाइन ट्रांसक्शन वाली App है और आप इस से मोबाइल रिचार्ज, बिल का भुगतान कर सकते हैं, सामान खरीद सकते हैं। ये काफी काम की app है और इस से आप तुरंत पैसा मंगवा सकते हो या फिर इस से भेज सकते हो। इसमें आप बिना किसी परेशानी के काम कर सकते हैं जैसे के मोबाइल रिचार्ज भी खुद कर पाएंगे। ये BHIM UPI का भी क आम करती है जिस से आप किसी भी स्टोर ऑनलाइन या ऑफलाइन सामान के पैसे दे सकते है। और अब हम बताते हैं के आप PhonePe se loan kaise le sakte hain.
  2. PhonePe आपको लोन कैसे दे सकता है ? : PhonePe आपको सीधे सीधे खुद से लोन नहीं देता लेकिन ये आपको फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर लोन की सुविधा देता है। जिसके बारे में आगे आपको बता रहे हैं और ये आपके बहुत काम की है।
  3. PhonePe se Loan lene ke liye kya kare? : अब मैं आपको बता देता हूँ के PhonePe se Loan lene ke liye आपको PhonePe app playstore से डाउनलोड करना होगा और आपके फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा। और फिर आपके मोबाइल नंबर से इसपे रजिस्टर करना होगा और अगर आप पहले से register किये हुए हैं तो और भी अच्छी बात है। इसके बाद आपको PhonePe se Loan lene के लिए आपको एक और app प्लेस्टोर से डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है फ्लिपकार्ट और उसको भी फोनपे की ही तरह आप रजिस्टर कर लीजिये अपने मोबाइल नंबर से। आप अब Flipkart app को खोलें और उसमे अपनी प्रोफाइल में जाइये। उसमे जा के Flipkart Pay Later को एक्टिवटे कर दीजिये। उसमे आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे जो हम बता रहे हैं।
  4. PhonePe se Loan के लिए क्या दस्तावेज चाहिए आपको? : 1. Aadhar card आधार कार्ड, 2. PAN card पैन कार्ड 3. Cibil score सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा हो। जैसे ही आप Flipkart Pay Later एक्टिवटे करेंगे तब आपको 1000 से 50000 रूपए मिल जायेंगे। अब आप ओपन करिये अपना PhonePe अकाउंट और उसमे MyMoney होगा उसपे क्लिक करिये। और payment method दिखेगा उसमे आपका Flipkart Pay Later चालू हो जायेगा अपने आप।
  5. PhonePe Loan आपको ब्याज कितना लगेगा ? :सबसे ज्यादा ख़ुशी की बात ये है के PhonePe Loan आपको बिना ब्याज के 45 दिन तक के लिए पैसे देता है। 45 दिन तक कोई ब्याज नहीं है और आप इस पैसे को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हो।
  6. PhonePe loan कहाँ कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं? : ये PhonePe Loan का इस्तेमाल आप PhonePe app के अंदर कर सकते हो। आप इस से Mobile recharge, credit Card का बिल भर सकते हो, FLipkart से शॉपिंग कर सकते हो और ऐसी ही बहुत साडी चीजों में इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन इसको अपने बैंक के खाते में नहीं डलवा सकते बस।
  7. PhonePe loan kaise milta hai? : निचे सारी steps हैं वो करिये और PhonePe se Loan le लीजिये।
    1. PhonePe app को playstore या Appstore से डाउनलोड कर लीजिये।
    2. फिर इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें और register कर ले।
    3. फिर अपने बैंक अकाउंट को इस से जोड़ लीजिये।
    4. इसके बाद Flipkart अप्लीकेशन या app को डाउनलोड कर लीजिये।
    5. फ्लिपकार्ट Flipkart में भी आपको वो ही मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर के रगुस्तेर करना है जो आपने PhonePe में इस्तेमाल किया।
    6. उसके बाद फ्लिपकार्ट के Pay Later में रजिस्टर कर लीजिये।
    7. उसके बाद अपने दस्तावेज जो हमने बताये वो अपलोड कर दीजिये।
    8. फिर आपको इसमें एक लिमिट मिल जाएगी आपके लिए।
    9. फिर अपनी PhonePe app खोल लीजिये और उसमे My Money पर क्लिक करिये
    10. इसके बाद आपको इस Loan को PhonePe में लेना है
    11. अब आप इस लोन को जैसा हमने बताया वैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद है के आपको ये PhonePe loan kaise milta जानकारी समझ में आ गयी होगी और अगर कुछ नहीं समझ आया तो आप निचे कमेंट कर के बता दीजिये। ये लोन आपके काफी काम सुलझा सकता है तोह आप अपने अटके हुए कामो के लिए इसको ले सकते हैं। बस इसकी दी हुई सीमा के अंदर इसका भुगतान कर दीजियेगा क्यूंकि ये तब तक ही बिना ब्याज के मिल रहा है। अपने दोस्तों को भी बताइये Jaldimoney.com के बारे में और हाँ हमारी एक app भी है जहाँ पे आपको स्टॉक मार्केट से जुडी हुई जानकारी मिलती है जैसे टिप्स, इन्वेस्टमेंट टिप्स इत्यादि।

post2

About Guest Blogger 189 Articles
Pankaj Sharma is a blogger and Youtuber. He often writes and makes videos on Online Money Making ideas and also guide his followers about Stock Market investment. He is writing and making content from past 4-5 years and JaldiMoney is one of the place where he writes frequently.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*